कुछ लिखना हर बार नहीं होता
दिल हर पल मेरा बेकरार नहीं होता
हो जाता है बहुत कुछ जिंदगी में
पर हर बात पर हमे ऐतबार नहीं होता
हँसने पर साथ होती है दुनिया सारी
पर रोते समय कोई साथ नहीं होता
दिल में कितना हो होंठो पर प्यार नहीं आता
क्यों बिन कहे कभी प्यार का इकरार नहीं होता
कहना बहुत कुछ चाहती हूँ उनसे पर
चाहकर भी सब कुछ बयान नहीं होता
बहुत सी बाते है दिल मेरे उनके लिए
पर जाने क्यों कभी उनसे कहा नहीं जाता
क्यों हर अहसास सिर्फ हमे ही होता है
क्यों उनका दिल मेरे लिए बेकरार नहीं होता
.
ReplyDeleteक्यों हर अहसास सिर्फ हमे ही होता है
क्यों उनका दिल मेरे लिए बेकरार नहीं होता ..
It's a universal fact. Love is mostly one sided.
.
Thnx Dr.
ReplyDelete