दिल की हर बात सुनाने को दिल करता है
हर पल आज मुस्काने को दिल करता है
कुछ सुनने को तुमसे औ कुछ सुनाने को दिल करता है
पर ये शब्द अहसासों को कहा बयान कर सकते है
ये कलम लिखती है बस इसे चलने का दिल करता है
दुनिया का गम भुलाकर फिरसे एक बार
मुस्कराहट बिखराने का दिल करता है
बहुत हसीं है मौसम और प्यारी है जमीन
दूर तक नीला आसमान बस परियो की कमी है
उड़ कर ऊपर बादलो को छूने का दिल करता है
No comments:
Post a Comment