हर पल खुशिया फैलाती रहती
एक नदिया जैसे बहती रहती
कहीं चमकती ओस की बूँद
कहीं अंधेरो में घिरी रहती
कभी फूलो सी नाजुक बन लहराती
कभी बन चट्टान तूफानों से लडती
एक ख़ुशी किसीको देने को खुद
काटों पर भी चल जाती
घर की लाज बचने को वो
खुद की कुरबानी दे जाती
एक प्यार भरी नजर से ही वो
सौ दुखो में भी हँसा जाती
एक घर में परायी अमानत है
दूजे में भी परायी ही मानी जाती
हर दुःख हर दर्द खुद में समेटकर
एक मकान को घर बनाती
वो सौ कष्ट सहकर भी खुद
हर मुश्किल से बचा जाती
पर फिर भी कोई उसे अपना न सके
कहीं जन्म से पहले कही शादी के बाद
कोई खुद मार देता है कोई मरने को मजबूर कर देता
फिर भी कभी शिकायत नही
कोई शिकवा नही लबों पर
बस किसीकी खुशियों की खातिर मुस्काती
किसी घर ख़ुशी की लहर बन जाती
किसी घर आने से पहले ही मर जाती
कभी नवदुर्गा बन पूजी जाती
कभी काली बन हर दुःख से लडती
इतने उपकार हैं बेटी के पर
फिर भी बस कविता बन रह जाती
कभी नवदुर्गा बन पूजी जाती
ReplyDeleteकभी काली बन हर दुःख से लडती
इतने उपकार हैं बेटी के पर
फिर भी बस कविता बन रह जाती
यह पंक्तियाँ विशेष प्रभावित करती हैं।
सादर
bhut acha.
ReplyDeleteइतने उपकार हैं बेटी के पर
ReplyDeleteफिर भी बस कविता बन रह जाती
बिल्कुल सही कहा है आपने ... ।
very nice........keep it up.
ReplyDeleteबिलकुल सही लिखा है आपने ...
ReplyDeleteभावों ने मन को अंदर तक भिगो दिया..
ReplyDeleteबहुत सुन्दर, हृदयसपर्शी रचना| धन्यवाद|
ReplyDeletebhauk rachna hai...
ReplyDeletejai hind jai bharat
भावमय करती शब्द रचना ।
ReplyDelete♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
♥नव वर्ष मंगबलमय हो !♥
♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥
एक घर में परायी अमानत है
दूजे में भी परायी ही मानी जाती
ओऽह !
बहुत मार्मिक ! बहुत संवेदनशील !
आदरणीया शिवालिका जोशी जी
बहुत भावनाओं में बहने के बाद ही लिखी जा सकती है बेटी के लिए कविता ! आपकी लेखनी से सदैव सुंदर , सार्थक , श्रेष्ठ सृजन होता रहे …
# समय मिलने पर मेरी एक रचना
निम्नांकित लिंक पर क्लिक करके पढ़ लें -
भोली निश्छल प्यारी बेटी
नन्ही राजदुलारी बेटी
तुलसी कुंकुम रोली चंदन
महकी-सी फुलवारी बेटी
नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित…
राजेन्द्र स्वर्णकार
◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►